दोस्तों क्या आप जानते है कि आपके पसंदीदा बॉलीवुड स्टार्स जो कभी कमर्सिअली सुपरहिट मूवी देते है तो कभी देश प्रेम की फिल्म बनाकर हम लोगो को आँखें नम कर देते है। वो सितारे असल में भारत के है ही नहीं और न ही वो भारत में वो वोट कर सकते है। कौन है वो सितारे जो भारत में काम तो करते है लेकिन भारत के नागरिक नहीं है। तो दोस्तों आज हम बात करेंगे उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारें में जो इंडिया के किसी भी इलेक्शन में कोई वोट नहीं कर सकते। तो इस लिस्ट में काफी नाम आप को चौकाने वाले है।
- सनी लियॉन – बॉलीवुड की मैं लीड एक्ट्रेस का जन्म कैनेडा में एक सिख परिवार में हुआ था। सनी फिलहाल कनेडियन और अमेरिकन सिटीजनशिप होल्ड करती है और भारत की सिटीजनशिप उनके पास नहीं है।
- जैकलीन फर्नॅंडेज़ – जैकलीन का जन्म श्रीलंकन पिता और मलेशियन माँ के घर में हुआ था। ऑस्ट्रेलिया में अपना कॉलेज करने के बाद जैकलीन श्रीलंका वापस आ गयी और वह उन्होंने एक रिपोर्टर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया, जिसके बाद उनकी बॉलीवुड यात्रा शुरू हो गयी। यकीन आज भी वो श्रीलंका की ही नागरिक है और भारत में किसी भी तरह का वोट नहीं कर सकती।
- नरगिज़ फाकरी – नरगिज़ काफी समय से फिल्मो से गायब है। लेकिन हम उनकी रॉकस्टार मूवी कभी नहीं भूल सकते। न्यू यॉर्क में जन्मी नरगिज़ के पास अमेरिकन पासपोर्ट है और ये भी भारत के इलेक्शन में वोट नहीं कर सकती।
- काल्कि कोएचिन – काल्की ने बॉलीवुड में खुद को अपनी एक्टिंग से बोहत अच्छी एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया है। काल्की का जन्म पॉन्डिचेरी में फ्रेंच माता-पिता के घर में हुआ था, जिसके बाद उन्होंने भारत में ही बसने का फैसला लिया। लेकिन काल्की के पास आज भी फ्रांस की नागरिकता है।